झाबुआ: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत; वाहन फरार
झाबुआ, 03 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जनजातीय बाहुल्य झाबुआ जिले के थान्दला पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे एट लेन पहुंच मार्ग बेड़ावा टिमरवानी रास्ते पर शनिवार सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घट
सड़क दुर्घटना


सड़क दुर्घटना


झाबुआ, 03 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जनजातीय बाहुल्य झाबुआ जिले के थान्दला पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे एट लेन पहुंच मार्ग बेड़ावा टिमरवानी रास्ते पर शनिवार सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वाहन फरार हो गया। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, ओर लाश को पोस्ट मार्टम हेतु सिविल अस्पताल थांदला भेजा गया। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।

परिजनों से मिली जानकारी अनुसार हमारा मकान रास्ते के किनारे पर है, और अलसुबह वह शौच के लिए घर से निकला था, किंतु घर से कुछ दूर ही पहुंचा था कि अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। परिजनों के अनुसार वह तंबाकू गुटखा खाने का आदी था, ओर संभवतः गुटखा खाने हेतु रास्ते में रुका, ओर इसी प्रकृया में वह रास्ते के मध्य पहुंच गया, जहां वह हादसे का शिकार हो गया। हादसे के बारे में मालूम होते ही पुलिस को सूचना दी गई। और थोड़ी ही देर में पुलिस मौके पर आ गई। थाना प्रभारी, थांदला, अशोक कनेश के अनुसार मृतक की पहचान प्रकाश, पुत्र लालसिंह मावी(40वर्ष) निवासी टिमरवानी के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। सी सी टीवी फुटेज की सहायता ली जा रही है, ताकि दुर्घटना के लिए जिम्मेदार वाहन का पता लगाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा