रायपुर : विधायक मूणत ने क‍िया कोटा में निर्माणाधीन नवीन महाविद्यालय का निरीक्षण
- ​शिक्षा के मंदिर निर्माण में देरी बर्दाश्त नहीं, 2026 के सत्र से नए भवन में पढ़ेंगे बच्चे : राजेश मूणत - आकार ले रहा है आधुनिक सुविधाओं से लैस भव्य कॉलेज भवन, हजारों छात्रों को मिलेगा लाभ रायपुर, 3 जनवरी (हि.स.)। रायपुर पश्चिम के विधायक एवं पूर्
​रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत अधिकारियों संग कोटा में निर्माणाधीन नवीन महाविद्यालय का निरीक्षण करते हुए


- ​शिक्षा के मंदिर निर्माण में देरी बर्दाश्त नहीं, 2026 के सत्र से नए भवन में पढ़ेंगे बच्चे : राजेश मूणत

- आकार ले रहा है आधुनिक सुविधाओं से लैस भव्य कॉलेज भवन, हजारों छात्रों को मिलेगा लाभ

रायपुर, 3 जनवरी (हि.स.)। रायपुर पश्चिम के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत आज शन‍िवार सुबह नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के दल के साथ कोटा स्थित राम दरबार के पीछे निर्माणाधीन शासकीय नवीन महाविद्यालय के निरीक्षण पर पहुंचे।

लगभग 4 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से 4786 वर्ग मीटर में बन रहे इस भव्य कॉलेज भवन के निरीक्षण के दौरान मूणत ने कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिस उत्साह के साथ पिछले वर्ष की तुलना में निर्माण की प्रगति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को 'वर्क प्लान' तैयार करने और मानव संसाधन (Labour force) बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि यह प्रोजेक्ट समय सीमा के भीतर पूरा हो सके।

मूणत ने कहा कि, वर्तमान में महाविद्यालय के लगभग 500 छात्र संस्कृत कॉलेज के भवन में अध्ययन करने को मजबूर हैं। हमारा लक्ष्य है कि अगस्त 2026 तक यह भवन पूर्णतः तैयार हो जाए, ताकि नए शिक्षा सत्र में रामनगर, गुढ़ियारी और कोटा क्षेत्र के बच्चों को भटकना न पड़े। इस नवीन भवन में विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की स्नातक कक्षाओं के साथ-साथ अत्याधुनिक फिजिक्स, केमिस्ट्री, कंप्यूटर और जियोलॉजी लैब, विशाल लाइब्रेरी और भव्य हॉल की सुविधा मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि इस महाविद्यालय की नींव श्री मूणत ने ही वर्ष 2018 में रखी थी। उन्होंने वर्ष 2024-25 के बजट में इस भवन हेतु विशेष प्रावधान करवाया

मूणत ने कहा कि, ​विकास मेरा संकल्प है। मैं कार्य को पूर्ण कर जनता को सौंपने में विश्वास करता हूँ। रायपुर पश्चिम के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आधुनिक सुविधाएं देना मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि —कार्य की गति बढ़ाएं, गुणवत्ता बनाए रखें और 2026 के सत्र से पहले कॉलेज हैंडओवर करें। मूणत ने कहा कि जनता की सेवा के लिए मैं हर सुबह 8 बजे सड़कों पर हूँ और यह अभियान अनवरत जारी रहेगा।

कल सरोना और रायपुरा में चल रहे कार्यों का करेंगे निरीक्षण

विधायक श्री मूणत का यह सघन निरीक्षण अभियान कल भी जारी रहेगा। कल सुबह 8 बजे से वे नगर निगम के अधिकारियों के साथ सरोना और रायपुरा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर