ठाणे जेपी की ज़िले में ‘मच्छर ला टक्कर’ मुहिम शुरू
मुंबई, 29 जनवरी (हि. स.) । भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर, ठाणे ज़िला स्वास्थ विभाग ने कीड़ों से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए ‘मच्छर ला टक्कर’ नाम का एक खास अभियान शुरू किया। यह अभियान डिस्ट्रिक्ट हेल्थ ऑफिसर ऑफिस, ठाणे और गोदरे
JP Launch mosquito control campaign


मुंबई, 29 जनवरी (हि. स.) । भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर, ठाणे ज़िला स्वास्थ विभाग ने कीड़ों से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए ‘मच्छर ला टक्कर’ नाम का एक खास अभियान शुरू किया। यह अभियान डिस्ट्रिक्ट हेल्थ ऑफिसर ऑफिस, ठाणे और गोदरेज एम्बेड – FHI इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर चलाया जा रहा है।

इस अभियान का शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट पुलिस कमिश्नरेट ग्राउंड में महाराष्ट्र राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर और ठाणे ज़िले के गार्डियन मिनिस्टर एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में हुआ।

इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर डॉ. श्रीकृष्ण पांचाल, रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर डॉ. संदीप माने, डिस्ट्रिक्ट काउंसिल के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर रंजीत यादव, हेल्थ डिपार्टमेंट के जॉइंट डायरेक्टर डॉ. संदीप सांगले, डिप्टी डायरेक्टर डॉ. अशोक नंदपुरकर, असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. मनीष रेंगे और डिस्ट्रिक्ट हेल्थ ऑफिसर डॉ. गंगाधर पारगे के निर्देश पर डिस्ट्रिक्ट हेल्थ ऑफिसर डॉ. संतोषी शिंदे ने इस बड़े पब्लिक अवेयरनेस रथ कैंपेन की शुरुआत की।

इस मौके पर चार बड़े और पब्लिक अवेयरनेस रथों का उद्घाटन किया गया। ये रथ ठाणे शहर में घुमाए जाएंगे और लोगों में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी कीड़ों से होने वाली बीमारियों के बारे में अवेयरनेस पैदा करने का काम करेंगे।

पिछले साल, ठाणे जिले में मलेरिया के 2,073, डेंगू के 1,093 और चिकनगुनिया के 168 मामले पाए गए थे। ये कीड़े से होने वाली बीमारियां अभी पब्लिक हेल्थ के लिए एक गंभीर चुनौती बन रही हैं, और इन्हें असरदार तरीके से कंट्रोल करने के लिए बचाव के उपाय ज़रूरी हैं। इस चित्ररथ कैंपेन के ज़रिए मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए सावधानियां, घर और आस-पास की साफ़-सफ़ाई, रुके हुए पानी का मैनेजमेंट और खुद से बचाव के उपायों के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी।

इसी प्रोग्राम में, डिस्ट्रिक्ट हेल्थ ऑफिसर डॉ. संतोषी शिंदे ने बताया कि भिवंडी तहसील में 10 से 23 फरवरी, 2026 तक एलीफेंटियासिस को खत्म करने के लिए एक यूनिवर्सल ड्रग कैंपेन चलाया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा