Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

काठमांडू, 25 जनवरी (हि.स.)। 4 मार्च से रिक्त होने वाली संसद के उच्च सदन राष्ट्रीय सभा (नेशनल असेंबली) की 18 सीटों के लिए आज मतदान शुरू हो गया है।
निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता नारायण भट्टराई के अनुसार, रविवार सुबह 9 बजे देश के सभी सातों प्रांतों की राजधानियों में निर्धारित मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हुई। मतदान दोपहर 3 बजे तक चलेगा।
इन 18 सीटों में से कोशी प्रदेश की खास आर्य श्रेणी की एक सीट पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। इस सीट पर नेपाली कांग्रेस के सुनील बहादुर थापा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। शेष 17 रिक्त सीटों के लिए आज चुनाव हो रहा है।
भट्टराई के अनुसार, राष्ट्रीय सभा चुनाव में प्रांतीय सभा के सभी सदस्य, सभी नगरपालिका, उपमहानगरपालिका और महानगरपालिका के मेयर और डिप्टी मेयर तथा सभी गांवपालिकाओं के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष मतदाता होते हैं।
आयोग ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय सभा चुनाव के लिए पहले निर्धारित मत-भार में संशोधन किया गया है, क्योंकि कुछ प्रतिनिधियों ने इस्तीफा देकर 5 मार्च को होने वाले प्रतिनिधि सभा चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास