Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुंबई, 23 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में पुणे-सोलापुर हाइवे पर स्थित इनामदार बस्ती में शुक्रवार को एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।
तीनों घायलों का इलाज उरुली कंचन के सिद्धिविनायक अस्पताल में हो रहा है। इस घटना की छानबीन उरुली कंचन पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोलापुर के निवासी गोरख त्र्यंबक माने, समाधान अंकुश, विजय सूर्यकांत माने, और अलिकेश खान चारों कार से गुरुवार को मुंबई में केला व्यवसाय की मीटिंग में शामिल होने के लिए गए थे । मीटिंग खत्म होने के बाद गुरुवार देर रात को कार से ही मुंबई से सोलापुर की ओर लौट रहे थे। आज सुबह जैसे ही उनकी कार उरुली कंचन क्षेत्र के इनामदार बस्ती में पहुंची, कार अचानक अनियंत्रित होकर सडक़ के किनारे पेड़ से टकरा गई।
इस घटना में मौके पर ही गोरख त्र्यंबक माने की मौत हो गई। इस घटना की
जानकारी मिलते ही उरुली कंचन पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को सिद्धिविनायक अस्पताल में भर्ती करवाया है। इस घटना की छानबीन पुलिस कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव