Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुंबई ,23 जनवरी (हि. स.) । बृहन्मुंबई महानगर पालिका द्वारा लगाए गए नॉटिक गेट सिस्टम की मरम्मत का काम किया जाएगा ताकि पीसे में भातसा नदी के डैम में पानी का लेवल बढ़ाया जा सके, जो कि ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन और बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन को पानी सप्लाई करता है।ठाणे महानगर पालिका की ओर से आज बताया गया है कि इसके लिए, नॉटिक गेट सिस्टम की मरम्मत का काम करने के लिए 27.जनवरी .2026 से 07.फ़रवरी.2026 तक नदी का पानी का लेवल कम किया गया है और इस दौरान पीसे में पंपिंग स्टेशन पर पानी का लेवल कम हो गया है।फलस्वरूप इस वजह से, ठाणे महानगर पालिका को पानी की सप्लाई 20% कम हो गई है, इसलिए ठाणे शहर में पानी की सप्लाई कम दबाव पर हो रही है। इस पृष्ठभूमि में, ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने अगले 12 दिनों के लिए ये वॉटर शटडाउन और वॉटर डिस्ट्रीब्यूशन प्लान किए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा