मतदाता दिवस पर लोकतंत्र के प्रति ठाणे जेपी का शपथ समारोह
मुंबई, 23 जनवरी (हि. स.) । भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशों और ऊपर दिए गए संदर्भ पत्र के अनुसार, ज़िला परिषद ठाणे के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर प्रजातांत्रिक मूल्यों के प्रति वफ़ादार रहने की शपथ दिलाई गई। इस स
Jp,s swearing in ceremony on voters day


मुंबई, 23 जनवरी (हि. स.) । भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशों और ऊपर दिए गए संदर्भ पत्र के अनुसार, ज़िला परिषद ठाणे के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर प्रजातांत्रिक मूल्यों के प्रति वफ़ादार रहने की शपथ दिलाई गई।

इस संबंध में, ज़िला परिषद ठाणे के तहत आने वाले सभी सरकारी कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आज, 23 जनवरी 2026 को सुबह 11.00 बजे ज़िला परिषद बिल्डिंग के परिसर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस की अहमियत बताते हुए, मौजूद लोगों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पक्का भरोसा रखने, संवैधानिक मूल्यों का पालन करने, निशुल्क और विश्वसनीय चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय रूप से हिस्सा लेने और अपने अमूल्य मत के अधिकार का इस्तेमाल करने की शपथ दिलाई गई।

इस मौके पर डिप्टी चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (जनरल एडमिनिस्ट्रेशन) अविनाश फड़तारे, डिप्टी चीफ अकाउंट्स और फाइनेंस ऑफिसर अंजलि आंबेकर, असिस्टेंट कमिश्नर एनिमल हसबैंड्री और डेयरी कीर्ति दोईजोड़े, अकाउंट्स ऑफिसर रवींद्र सकपाल, असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर श्रीकांत खंडागले, जूनियर असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर मनोज देवकर, ग्राम पंचायत ऑफिसर हीरामन खाड़े के साथ-साथ जिला परिषद ठाणे के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा