Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 22 जनवरी (हि.स.)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने दावोस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मिले व्हाइट बैज को लेकर भाजपा के दिए गए बयान पर कड़ा पलटवार किया है। झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने गुरूवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि भाजपा का बयान न तो तथ्यों पर आधारित है। और न ही उसे अंतरराष्ट्रीय मंचों की कार्यप्रणाली की बुनियादी समझ है। भाजपा की यह प्रतिक्रिया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय स्वीकार्यता और झारखंड की वैश्विक पहचान से उपजी राजनीतिक हताशा का परिणाम है।
पांडेय ने कहा कि वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम, दावोस में व्हाइट बैज किसी सामान्य पहचान पत्र की तरह नहीं होता, बल्कि यह निर्वाचित मुख्यमंत्री के रूप में आधिकारिक मान्यता और उच्चस्तरीय बैठकों तक सीधी पहुंच का प्रतीक है।
यह बैज केवल उन्हीं प्रतिनिधियों को दिया जाता है, जिनकी भूमिका नीतिगत संवाद, निवेश वार्ता और वैश्विक निर्णय प्रक्रियाओं में महत्वपूर्ण मानी जाती है। इसे रंगीन कार्ड बताकर भाजपा न सिर्फ जनता को गुमराह कर रही है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंचों की गरिमा का भी अपमान कर रही है।
उन्होंने कहा कि यदि यह बैज इतना ही सामान्य होता, तो भाजपा यह बताए कि झारखंड जैसे आदिवासी बहुल और खनिज-संपन्न राज्य के मुख्यमंत्री को वैश्विक निवेशकों, उद्योगपतियों और नीति निर्माताओं के साथ संवाद का अवसर क्यों मिला।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की स्पष्ट नीतियों विकास कार्यों के कारण ही झारखंड आज वैश्विक निवेश मानचित्र पर उभर रहा है। पांडेय ने कहा कि जब झारखंड के लिए निवेश प्रस्ताव, औद्योगिक साझेदारियां और रोजगार के अवसर सामने आ रहे हैं, तब भाजपा जानबूझकर भ्रम फैलाने में जुटी है, जो गलत है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार काम और परिणामों पर विश्वास करती है, जबकि भाजपा की राजनीति नकारात्मकता और दुष्प्रचार तक सीमित है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar