Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 22 जनवरी (हि.स.)। रांची के बोड़या रोड स्थित विद्या विकास पब्लिक स्कूल (वीवीपीएस) की ओर से गुरूवार को एंडेवर द एग्ज़िबिशन ऑफ एक्सीलेंस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्धाटन बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने की। मौके पर छात्रों ने अपने आत्मविश्वास और स्पष्टता के साथ कई आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए, जिससे उनकी आलोचनात्मक सोच, टीम वर्क और मौलिकता झलकती रही।
उपायुक्त ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रदर्शनियां राष्ट्र निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि विज्ञान शिक्षा देश के भविष्य की नींव है। छात्रों को तकनीक का उपयोग समझदारी और जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, नैतिक मूल्यों और सतत विकास को इनोवेशन से जोड़ने पर विशेष जोर दिया।
प्रदर्शनी में छात्रों के बनाए गए मॉडल में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक जागरूकता, सतत विकास और वास्तविक जीवन के अनुप्रयोगों का प्रभावशाली समन्वय देखने को मिला। इस अवसर पर वीवीपीएस की निदेशक प्रभा सिंह, प्रिंसिपल जया प्रसाद सहित बड़ी संख्या में अभिभावकों और आगंतुक मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar