मराठी भाषा पखवाड़े में टीएमसी ने रखे सांस्कृतिक कार्यक्रम
मुंबई , 20जनवरी (हि. स.) । मराठी भाषा को बचाने और बढ़ावा देने और नई पीढ़ी में भाषा के प्रति प्यार और गर्व जगाने के मकसद से, ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक ‘मराठी भाषा पखवाड़ा’ मना रहा है। मनपा आयुक्त सौरभ राव ने बताया कि इ
मराठी भाषा पखवाड़े में टीएमसी ने रखे सांस्कृतिक कार्यक्रम


मुंबई , 20जनवरी (हि. स.) । मराठी भाषा को बचाने और बढ़ावा देने और नई पीढ़ी में भाषा के प्रति प्यार और गर्व जगाने के मकसद से, ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक ‘मराठी भाषा पखवाड़ा’ मना रहा है। मनपा आयुक्त सौरभ राव ने बताया कि इस मौके पर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के स्कूलों में अलग-अलग एजुकेशनल, लिटरेरी और कल्चरल प्रोग्राम ऑर्गनाइज़ किए गए हैं।

इस पहल के तहत, कल, बुधवार, 21 जनवरी, 2026 को शाम 4.00 बजे जाने-माने कवि और लेखक अरुण म्हात्रे का एक खास लेक्चर ऑर्गनाइज़ किया गया है और वे ‘जगाने वाहे गान’ टॉपिक पर मौजूद लोगों को गाइड करेंगे।

मराठी भाषा का महत्व स्टूडेंट्स तक पहुंचाने के लिए, ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के स्कूलों में मराठी भाषा विषय पर निबंध और भाषण प्रतियोगिताएं रखी गई हैं। इन प्रतियोगिताओं के ज़रिए स्टूडेंट्स को अपने विचार अच्छे से बताने का मौका मिलेगा।

मराठी साहित्यिक परंपरा को बढ़ावा देने के लिए, मंगलवार, 27 जनवरी, 2026 को शाम 4.00 बजे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के स्वर्गीय नरेंद्र बल्लाल ऑडिटोरियम में मराठी कवि सम्मेलन रखा गया है, ताकि साहित्य प्रेमी आज की मराठी कविता का आनंद ले सकें।

मराठी भाषा पखवाड़े के आखिरी दिन, 28 जनवरी को सुबह 10.00 बजे ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन परिसर में ग्रंथ दिंडी का आयोजन किया जाएगा। इस दिंडी के ज़रिए पढ़ने की संस्कृति, किताबों का महत्व और मराठी साहित्य की समृद्ध परंपरा को नागरिकों तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा