'मर्दानी 3' का दमदार ट्रेलर रिलीज, एक्शन मोड में दिखीं रानी मुखर्जी
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी चर्चित फ्रेंचाइजी ''मर्दानी'' एक बार फिर सुर्खियों में है। निर्माताओं ने रानी मुखर्जी अभिनीत ''मर्दानी 3'' का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। ट्रेलर में रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी - फोटो सोर्स एक्स


यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी चर्चित फ्रेंचाइजी 'मर्दानी' एक बार फिर सुर्खियों में है। निर्माताओं ने रानी मुखर्जी अभिनीत 'मर्दानी 3' का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। ट्रेलर में रानी मुखर्जी सीनियर पुलिस अधिकारी 'शिवानी शिवाजी रॉय' के किरदार में एक बार फिर प्रभावशाली अंदाज में नजर आ रही हैं, जिसने फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है।

ट्रेलर की कहानी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से शुरू होती है, जहां 93 बच्चियों के रहस्यमय तरीके से लापता होने से हड़कंप मच जाता है। इस गंभीर मामले की जांच की जिम्मेदारी शिवानी शिवाजी रॉय को सौंपी जाती है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आते हैं। ट्रेलर में एक्शन, थ्रिल और सस्पेंस का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलता है, जो दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देता है।

अभिराज मिनावाला के निर्देशन में बनी 'मर्दानी 3' एक बार फिर समाज से जुड़े गंभीर मुद्दे को प्रभावशाली अंदाज में पेश करती नजर आ रही है। दमदार कहानी, तेज रफ्तार एक्शन और रानी मुखर्जी की सशक्त अदाकारी के साथ यह फिल्म 20 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे