Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कुल्लू, 11 जनवरी (हि.स.)। एसटीएफ की टीम द्वारा एक व्यक्ति को चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आगामी जांच के लिए आरोपी को सदर थाना के सुपुर्द किया गया है।
नशा तस्करी का मामला शनिवार बीती रात उस दौरान सामने आया जब एसटीएफ की टीम हेड कांस्टेबल राजेश के नेतृत्व में बड़ोगी गांव के समीप राउगी में नाका पर मौजूद थी। इस दौरान एक स्कूटी एच पी 34 ई: 3818 को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान स्कूटी चालक के कब्जे से 524 ग्राम चरस बरामद हुई। एस टी एफ द्वारा चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को हिरासत में ले लिया।
एसटीएफ कुल्लू के डीएसपी हेमराज वर्मा ने बताया कि आरोपी की पहचान ओम प्रकाश (34) पुत्र बुध राम निवासी गांव मलोगी डाकघर रायसन जिला कुल्लू के रूप में हुई है। आरोपी को गिरफ्तार करके आगामी जांच के लिए सदर थाना के सुपुर्द कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह