Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उत्तरकाशी, 11 जनवरी (हि.स.)। मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरशाली गांव में रविवार आधी रात को एक आवासीय भवन में आग से जलकर राख हो गया।
आगजनी की घटना से पूरे गांव में आधी रात को अफरा-तफरी मच गई।अग्निकांड में गांव के नवीन कुमार पुत्र सुरभी लाल की मशीन पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। इसके साथ ही अन्य कारीगरों के औजार भी आग की भेंट चढ़ गया दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई।
आगजनी की इस घटना में कई परिवारों की लाखों का सामना जलकर राख हो गया । रविवार आधी रात्रि को सुनिल लाल पुत्र झुनुलाल के रसोईघर में आग लग गई देखते ही देखते रसोईघर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई । आगजनी से रकमलाल पुत्र झुनुलाल की दुपहिया वाहन (स्कूटी) भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर कर खाक हो गई। घटना के बाद जिला परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से राजस्व टीम मौके पर भेज दी गई। आग पर काबू पाया लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल