Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नोएडा, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में हत्या व हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे 25-25 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को थाना दादरी पुलिस ने आज सुबह मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दोनों के पैर में लगी है। इन बदमाशों ने पांच जनवरी की रात को कैमराला गांव में दो युवकों को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उपचार के दौरान एक की मौत हो गई थी, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। इस मामले में पुलिस ने पूर्व में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस उपायुक्त जोन तृतीय सुधीर कुमार ने बताया कि थाना दादरी पुलिस बीती रात को वांछित बदमाशों की तलाश में बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को सूचना मिली कि कैमराला गांव में हुए हत्याकांड के मामले में वांछित दो बदमाश जारचा की तरफ जा रहे हैं। पुलिस ने जारचा रोड पर बैरियर लगाकर चेकिंग करनी शुरू की, तभी दो बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ गोली चला दी।
उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली अनुज पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम चक्रसैनपुर थाना दादरी तथा सक्षम शर्मा उर्फ ऋषभ शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा निवासी ग्राम ऊंचा हमीरपुर थाना जारचा के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि घायल दोनों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अनुज के ऊपर पूर्व में हत्या, हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में चार तथा सक्षम के ऊपर पूर्व में हत्या, चोरी, गैंगस्टर सहित विभिन्न धाराओं में सात मुकदमें दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पांच जनवरी की रात को थाना दादरी क्षेत्र के कैमराला गांव में दो युवकों हरकेश और मोहित के साथ जमकर मारपीट की गई थी। दोनों को अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उपचार के दौरान हरकेश की मौत हो गई, जबकि मोहित की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पूर्व में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी