Enter your Email Address to subscribe to our newsletters



बोला - उसने प्यार में धोखा दिया इसलिए मारी गोली
झांसी, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में 4/5 जनवरी को जिले की पहली महिला ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपित 25 हजार के इनामिया को शुक्रवार को देर रात नवाबाद और बरुआसागर थाना पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। हत्यारोपित के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हत्यारोपित ने अनीता की हत्या प्यार में धोखा मिलने के चलते वैवाहिक वर्षगांठ पर की थी।
एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि देर रात पुलिस को सूचना मिली कि महिला ऑटो चालक अनीता चौधरी की हत्या करने वाला आरोपित मुकेश झा भगवन्तपुरा के जंगलों से भागने की फ़िराक़ में है। इस सूचना पर नवाबाद थाना और बरुआ सागर थाना पुलिस ने जिले की दोनों सीमाओं पर घेराबंदी कर हत्यारोपित की तलाश शुरू कर दी। तभी देर रात जंगल में भाग रहे आरोपित ने पुलिस को तमंचे से फायर झोंक दिया और भागने लगा। पुलिस टीम ने भी घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। पुलिस की एक गोली हत्यारोपित मुकेश झा के पैर में जा लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपित मुकेश झा निवासी ईसाई टोला थाना प्रेमनगर निवासी की काफी समय से मृतक अनीता चौधरी से दोस्ती थी। इसके बाद दोनों में अनबन हो गई थी। अनीता मुकेश से बात करना बंद कर दी थी। इसको लेकर कई बार मुकेश और अनीता के बीच झगड़ा हुआ। कई बार मुकेश ने अनीता पर हमला करने का प्रयास किया। एक मुकदमा थाना नवाबाद में भी अनीता ने मुकेश के खिलाफ मारपीट का दर्ज कराया था।
गौरतलब है कि नवाबाद थाना क्षेत्र के सिविल लाइन रेलवे स्टेशन रोड पर 4/5 जनवरी की रात झांसी की पहली महिला ओटो चालक तालपुरा निवासी अनीता चौधरी का शव पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी गोली मारकर हत्या करने की पुष्टि हुई थी। तभी से मुकेश झा फरार चल रहा था। सूत्रों की मानें तो मुकेश झा ने हत्याकांड को अंजाम देने के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए अपनी चार पहिया गाड़ी वेतवा नदी किनारे खड़ी कर दी थी। ताकि आशंका जाहिर की जा सके कि उसने नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस दो दिन तक भ्रमित भी रही और गोताखोरों ने उसको नदी में तलाशा भी। इस बीच मुकेश झा ने मध्यप्रदेश में सरेंडर करने के लिए वहां की पुलिस से संपर्क किया। लेकिन जब वहां की पुलिस को पूरी घटना की जानकारी हुई तो पुलिस ने हाथ खड़े कर लिए। मुकेश झा पर हत्याकांड के बाद झांसी पुलिस की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया