एशिया कप 2025 : तुषारा और मेंडिस के दम पर सुपर-4 में पहुंचा श्रीलंका, अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया
- बांग्लादेश भी सुपर-4 के लिए क्वालीफाई अबू धाबी, 19 सितंबर (हि.स.)। नुवान तुषारा की कसी हुई गेंदबाजी और कुसल मेंडिस की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर एशिया कप के सुपर-4 में जगह पक्की कर ली है। इस हार से
एशिया कप 2025 : अफगानिस्तान को हरा सुपर-4 में पहुंची श्रीलंका


- बांग्लादेश भी सुपर-4 के लिए क्वालीफाई

अबू धाबी, 19 सितंबर (हि.स.)। नुवान तुषारा की कसी हुई गेंदबाजी और कुसल मेंडिस की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर एशिया कप के सुपर-4 में जगह पक्की कर ली है। इस हार से अफगानिस्तान का अभियान खत्म हो गया और बांग्लादेश को भी सुपर-4 में एंट्री मिल गई।

शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। खराब शुरुआत के बाद मोहम्मद नबी की तूफानी फिफ्टी (22 गेंद, 60 रन, 6 छक्के, 3 चौके) और कप्तान राशिद खान (23 गेंद, 24 रन) की पारी के सहारे टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए। श्रीलंका के लिए नुवान तुषारा सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने चार विकेट झटके। जबकि दुष्मंथ चमीरा, दुनिथ वेल्लालागे और दशुन शनाका को एक-एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर 171 रन बनाकर आसानी से मैच अपने नाम किया। मेंडिस ने नाबाद 74 रनों की जिम्मेदार भरी पारी खेली, जबकि कुसल परेला ने 28 और कमिंदु मेंडिल ने 26 रन का अहम योगदान दिया।

अफगानिस्तान की गेंदबाजी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। मुजीब उर रहमान, अजमतउल्ला ओमारजई, मोहम्मद नबी और नूर अहमद को एक-एक सफलता मिली, लेकिन राशिद खान 4 ओवर में 23 रन खर्च करने के बावजूद विकेट नहीं ले पाए।

इस नतीजे के साथ एशिया कप के सुपर-4 में सभी टीमें तय हो गई हैं। ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान, जबकि ग्रुप-बी से श्रीलंका और बांग्लादेश ने अगला चरण सुरक्षित कर लिया है।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय