मुरादाबाद में मैच से पूर्व शिवसैनिकों ने पाकिस्तान के झंडे जलाए
मुरादाबाद, 14 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे गुट के पदाधिकारी ने केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर रविवार को पाकिस्तान से हाेने वाले भारतीय टीम के मैच काे लेकर विरोध प्रदर्शन किया। शिव सैनिकों ने दोपहर मे
मुरादाबाद में पाकिस्तान के झंडे जलाते और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पुतले फूंकते शिव सैनिक।


मुरादाबाद, 14 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे गुट के पदाधिकारी ने केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर रविवार को पाकिस्तान से हाेने वाले भारतीय टीम के मैच काे लेकर विरोध प्रदर्शन किया। शिव सैनिकों ने दोपहर में महानगर में जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए जहां अपना विरोध जताया, वहीं शाम को पाकिस्तान के झंडे जलाए और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के खिलाफ

नाराजगी जताई।

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि खून बहना और क्रिकेट मैच एक साथ नहीं हो सकता पाकिस्तान में रह रहे आतंकी भारतीय सेवा और भारतीय लोगों का खून बहा रहे हैं। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उनकी टीम के साथ मैच खेलने के लिए उतावला बैठा है।

विराेध के दाैरान कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, शिबू पांडे, विपिन भटनागर, राजीव राठौर, राजपाल, जितेंद्र पासी, अरुण ठाकुर, उमेश ठाकुर, सुरेश सैनी, प्रदीप ठाकुर, आकाश सिंह, राहुल कश्यप, विक्की कश्यप आदि शिव सैनिक मौजूद रहे।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल