Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 12 सितंबर (हि.स.)। जनपद में संचालित जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों मे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में सभी उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों ने अपने अपने क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।
सयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक सेठ ने बताया कि उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंगलौर में मातृ एवं नवजात शिशु केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दंत चिकित्सक द्वारा दो दिन पूर्व ही उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर किए पाये गये। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों से निकलने वाले ठोस अवशिष्ट प्रबंधन के लिए सफाई कर्मचारियों को उचित प्रशिक्षण दिए जाने के लिए सुझाव दिया।
उप जिलाधिकारी हरिद्वार जितेंद्र कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद का निरीक्षण के दौरान मात्र एक नर्सिंग अधिकारी एवं एक सफाई कर्मचारी उपस्थित मिले, बाकी स्टाफ एवं डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए।
उप जिलाधिकारी भगवानपुर देवेंद्र सिंह नेगी ने चिकित्सालय में बेहतर साफ सफाई के निर्देश दिए तथा मरीजों एवं तामीरदारों को स्वच्छ पेयजल के उचित व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए। नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने मेला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में उपस्थित डॉक्टरों इव कार्मिकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही एवं ढिलाई न बरती जाए।
तहसीलदार लक्सर प्रताप सिंह चौहान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर का निरीक्षण किया गया तथा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के जायजा लिया। इस अवसर पर भर्ती मरीजों एवं तामीरदारों से भी बातचीत कर उन्हें उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जानकारी ली।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला