Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बसीरहाट, 05 अगस्त (हि. स.)। उत्तर 24 परगना जिले के बसीरहाट उत्तर विधानसभा क्षेत्र के बेगमपुर बीबीपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत बड़गोबरा में मंगलवार को आयोजित ‘हमारा पाड़ा, हमारा समाधान’ सरकारी कैंप में भारी हंगामा और झड़प की घटना सामने आई। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और इंडियन सेक्युलर फ्रंट के कार्यकर्ताओं व समर्थकों के बीच हाथापाई और मारपीट हुई, जिससे इलाके में व्यापक तनाव फैल गया।
सूत्रों के अनुसार, 5 नंबर बूथ से इंडियन सेक्युलर फ्रंटसदस्य सालेहा खातून बीबी अपने समर्थकों के साथ कैंप में पहुंचीं और स्थानीय मुद्दों से संबंधित कई शिकायतें व मांगें रखीं। वहां उपस्थित सरकारी अधिकारियों ने इन शिकायतों को दर्ज किया और समाधान के लिए आश्वासन दिया लेकिन इंडियन सेक्युलर फ्रंट का आरोप है कि मौके पर मौजूद तृणमूल समर्थकों ने उनकी मांगों को काटकर अपनी मांगें दर्ज करवाई।
इस आरोप को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस तेज हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई मारपीट की स्थिति बन गई। स्थिति को बिगड़ता देख माटिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया।
इस घटना के बाद इंडियन सेक्युलर फ्रंट पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। हालांकि, बेगमपुर बीबीपुर ग्राम पंचायत के प्रधान जमालुद्दीन मल्लिक ने विवाद की पुष्टि करते हुए कहा कि थोड़ी बहस जरूर हुई थी, लेकिन बाद में मामला सुलझा लिया गया था।
इस घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल है। हालांकि हालात नियंत्रण करने के लिए इलाके में पुलिस की तैनाती की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय