Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 4 अगस्त (हि.स.)। थाना खानपुर क्षेत्र के ग्राम लालचंद वाला में 2 अगस्त की रात्रि में एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित हत्या के एक मामले में 18 साल जेल में रह चुका है।
पुलिस के अनुसार ग्राम लालचंदपुरा में सर्कस चल रहा था, जिसे लेकर आरोपित सुशील कुमार ने डरा धमका कर बंद करा दिया और गांव वालों को वहां से भगा दिया लेकिन एक युवक वंश उससे बहस करने लगा, जिस पर उसने तमंचे से वंश पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया।
गोली मारने के बाद आरोपित वहां से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया और नामजद आरोपित सुशील कुमार को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी। गठित टीम ने आरोपित सुशील को प्रहलादपुर अनाज मंडी के पास अवैध तमंचे के साथ दबोचा लिया।
खानपुर थाना प्रभारी रवींद्र शाह ने बताया कि गिरफ्तार सुशील कुमार बहुत शातिर अपराधी है और हत्या के मामले में 18 साल बाद जेल से छूटकर कुछ महीने पहले ही वापस आया था।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला