Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चेन्नई, 20 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में सी.पी. राधाकृष्णन के नामांकन को लेकर ने तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं ने खुशी का इजहार किया है। पार्टी नेताओं ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बुधवार को राजग के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन के नामांकन को तमिलनाडु के लिए गौरव का पल बताया और राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) से राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार कर उनका समर्थन करने का आग्रह किया।
तमिलिसाई साउंडराजन ने बताया 'गर्व का पल'
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने सी.पी. राधाकृष्णन के नामांकन को तमिलों के लिए गर्व का पल बताया। उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन का दो बार लोकसभा सांसद और कई राज्यों के राज्यपाल के रूप में शानदार करियर रहा है। सौंदरराजन ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने एक तमिल नेता को इतने प्रतिष्ठित पद के लिए चुना है।उन्होंने राज्य के सत्ताधारी दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) से अपील करते हुए कहा, राधाकृष्णन की तमिल पहचान राजनीतिक मतभेदों से ज़्यादा महत्वपूर्ण है। हम डीएमके से उनका समर्थन करने का आग्रह करते हैं।
नारायणन थिरुपति ने कहा 'खुशी का पल'
तमिलनाडु बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता नारायणन थिरुपति ने भी इस नामांकन पर खुशी ज़ाहिर की। उन्होंने कहा कि यह तमिल लोगों के लिए खुशी का पल है। थिरुपति ने राज्य में सी.पी. राधाकृष्णन के प्रभावी नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनका अनुभव और योग्यता उन्हें इस पद के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार बनाती है।
सी.पी राधाकृष्णन के नामांकन के साथ ही उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण कदम पूरा हो गया है। एनडीए के उम्मीदवार के रूप में उन्हें राजग से भरपूर समर्थन मिलने की उम्मीद है। इस बीच तमिलनाडु बीजेपी के नेताओं का मानना है कि राधाकृष्णन की उम्मीदवारी राज्य के लिए सम्मान की बात है और यह राष्ट्रीय राजनीति में तमिलनाडु की भूमिका को और मज़बूत करेगी।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी