Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चेन्नई, 20 अगस्त (हि.स.)। तमिलनाडु के तांबरम में थिरुनीरमलाई सर्विस रोड पर बुधवार को केमिकल कचरा और औद्योगिक कूड़ा अवैध रूप से फेंका गया और उसमें आग लगा दी गई। इस घटना में एक लॉरी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
तमिलनाडु के तांबरम में केमिकल कचरे के जलने से धुएं का घना बादल छा गया, जिससे दृश्यता और हवा की गुणवत्ता बहुत खराब हो गई। इसका असर पास के इलाकों में रहने वाले लोगों और सर्विस रोड पर ट्रैफिक पर पड़ा।स्थिति तब और बिगड़ गई जब पहले से जल रहे कचरे के ढेर से आग की लपटें पास खड़ी एक लॉरी तक फैल गईं। तेज हवाओं ने आग को और भड़का दिया, जिससे यह तेज़ी से फैल गई।
तांबरम दमकल विभाग ने तुरंत कार्रवाई की और तीन घंटे से ज़्यादा समय तक आग बुझाने का काम किया। उनके प्रयासों के बावजूद, लॉरी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई और आसपास का इलाका घने धुएं से भर गया, जिससे स्थानीय निवासियों को परेशानी हुई और ट्रैफिक में भी रुकावट आई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि तांबरम कॉर्पोरेशन के नागालकेनी और पम्मल इलाकों में मौजूद औद्योगिक इकाइयों से अक्सर रात के अंधेरे में कचरा निकाला जाता है और उसे थिरुनीरमलाई सर्विस रोड के पास पुलिकोराडू में फेंक दिया जाता है। बाद में उसमें आग लगा दी जाती है। स्थानीय निवासियों ने तांबरम कॉर्पोरेशन, तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और स्थानीय पुलिस से कई बार शिकायत भी की है, लेकिन उनकी ओर से औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।
स्थानीय निवासियों ने बार-बार होने वाली इस समस्या को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने रिहायशी इलाकों के इतने पास केमिकल कचरा अवैध रूप से फेंकने और जलाने से सेहत और सुरक्षा को होने वाले खतरों पर चिंता जताई और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इस समस्या को हल करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई करने की अपील की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी