Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चेन्नई, 19 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तमिलनाडु के निवासी सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है, लेकिन राज्य की सत्ताधारी पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने साफ कर दिया है कि वह राधाकृष्णन का समर्थन नहीं करेगी बल्कि विपक्षी गठबंधन के फैसले के साथ रहेगी। डीएमके मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा है कि भाजपा उनकी पार्टी को प्रभावित नहीं कर सकती है। महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित करने से तमिलनाडु का कोई भला नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इंडी गठबंधन के फैसले के साथ रहेगी।
उल्लेखनीय है कि सीपी राधाकृष्णन दो बार कोयंबटूर से सांसद रह चुके हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ उनके अच्छे संबंध हैं। अगर राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति बनते हैं, तो वह इस पद पर पहुंचने वाले तमिलनाडु से तीसरे राजनेता होंगे। उनसे पहले डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन और आर. वेंकटरमन भी उपराष्ट्रपति बने थे। आर. वेंकटरमन बाद में राष्ट्रपति भी बने।
---------------
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी