Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 13 अगस्त (हि.स.) । आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज की घटना की बरसी पर आयोजित नवान्न अभियान के दौरान पुलिसकर्मी पर हमले के आरोप में पुलिस ने उत्तर 24 परगना के जगदल निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपित की पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर की गई और उसका घटना से सीधा संबंध है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार युवक का नाम चंदन गुप्ता (40) है। उसे मंगलवार शाम करीब पांच बजे कोलकाता के बी.बी. गांगुली स्ट्रीट और बेंटिंक स्ट्रीट के चौराहे से पकड़ा गया। लंबी पूछताछ के बाद देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि नौ अगस्त को नवान्न अभियान के दौरान एक कांस्टेबल को सड़क पर गिराकर पीटा गया था, जिसमें चंदन गुप्ता सीधे तौर पर शामिल था। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा डालने और जानबूझकर चोट पहुंचाने सहित भारतीय दंड संहिता की धारा 109(1), 121(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
घटना उस समय हुई जब आरजी कर पीड़िता डॉक्टर के माता-पिता के आह्वान पर आयोजित इस अभियान को विपक्षी दल नेता शुभेंदु अधिकारी ने समर्थन दिया था। उनकी अपील पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी इस रैली में शामिल हुए। पुलिस की मनाही के बावजूद यह जुलूस धर्मतला से पार्क स्ट्रीट होते हुए नवान्न की ओर बढ़ा, लेकिन पार्क स्ट्रीट मोड़ पर पुलिस ने इसे रोक दिया। इसी दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई हुई। आरोप है कि इसी दौरान एक पुलिसकर्मी को सड़क पर गिराकर पीटा गया।
हालांकि, मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कोलकाता के जॉइंट सीपी (सदर) मीराज खालिद ने स्पष्ट किया कि पीड़िता की मां के साथ पुलिस द्वारा मारपीट के आरोप के कोई सबूत नहीं मिले हैं। इसके बजाय, पुलिस ने सबूत के तौर पर ऐसे फुटेज दिखाए जिनमें प्रदर्शनकारियों को पुलिसकर्मी को पीटते हुए देखा गया।
पुलिस के अनुसार, नवान्न अभियान के दौरान हुई हिंसा के संबंध में अब तक छह मामले दर्ज किए गए हैं। वीडियो फुटेज के आधार पर कई लोगों की पहचान की गई है। इनमें से छह व्यक्तियों—सजल घोष, तमोघ्न घोष, अशोक डिंडा, भोला सरकार, कुशल पांडे और कमलजीत सिंह—को नोटिस भेजे गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर