Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त का समारोह जिला मुख्यालय बलरामपुर पुलिस ग्राउंड में गरिमा के अनुकूल हो, इसके तैयारी के लिए कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने जिले के सर्व कार्यालय प्रमुखों को कार्य एवं दायित्व सौंपा है।
संपूर्ण कार्यक्रम के लिए जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नयनतारा सिंह तोमर को नोडल एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी बलरामपुर आनंद राम नेताम को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 का राष्ट्रीय पर्व के गरिमापूर्ण आयोजन के लिए कलेक्टर ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों को कार्य एवं दायित्व सौंपे हैं। मुख्य समारोह के आयोजन हेतु ग्राउंड की व्यवस्था के तहत साफ-सफाई एवं जन सामान्य के लिए पेयजल व्यवस्था मुख्य नगरपालिका अधिकारी बलरामपुर को, समारोह स्थल पर शामियाना टेंट, बैठक व्यवस्था, माइक, साउंड, की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग रामानुजगंज को सौंपा गया है।
समारोह स्थल हेतु राष्ट्रीय ध्वज की व्यवस्था रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन बलरामपुर, बेरीकेटींग हेतु बांस-बल्ली की व्यवस्था वनमण्डलाधिकारी बलरामपुर व बैरीकेटींग एवं लाईनिंग की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग रामानुजगंज एवं रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन बलरामपुर को, साज-सज्जा, जीआई पाईप तथा गुलदस्तों की व्यवस्था सहायक संचालक उद्यान एवं कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बलरामपुर, लाईट की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ विद्युत मण्डल बलरामपुर, उद्घोषक की व्यवस्था सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर को, शांति के प्रतीक कबूतर की व्यवस्था उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं बलरामपुर को, गुब्बारे की व्यवस्था उप संचालक कृषि, बैण्ड की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक एवं जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान, आमंत्रण एवं प्रशस्ति पत्र की छपाई तथा वितरण की व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीद परिवार को लाने-ले जाने तथा रूकवाने की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सर्व थाना प्रभारी, परेड निरीक्षण हेतु जिप्सी की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक रक्षित निरीक्षक बलरामपुर को एवं सफेद छाते की व्यवस्था रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन बलरामपुर, मुख्यमंत्री के संदेश एवं समारोह स्थल पर रखने की व्यवस्था सहायक संचालक जनसम्पर्क, चिकित्सा एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छात्रों को लाने के लिए गाड़ी एवं पुरस्कार की व्यवस्था जिला परियोजना समन्वय सर्व शिक्षा अभियान सहित अन्य कार्य संबंधित विभागों को सौंपा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय