नैनीताल : तीन दिवसीय आईपीएससी विजुअल आर्ट्स फेस्ट शुरु
नैनीताल : तीन दिवसीय आईपीएससी विजुअल आर्ट्स फेस्ट शुरु


-देश भर के 22 प्रमुख विद्यालयों के प्रतिभागी करेंगे सृजनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन

नैनीताल, 1 अगस्त (हि.स.)। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय बिड़ला विद्या मंदिर में तीन दिवसीय आईपीएससी विजुअल आर्ट्स फेस्ट-2025 का आयोजन प्रारंभ हो गया है, िजसमे देश भर के 22 प्रमुख विद्यालयों के प्रतिभागी अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

इस वार्षिक कला महोत्सव में देश भर के 22 प्रमुख विद्यालयों के प्रतिभागी डूडलिंग, क्ले मॉडलिंग, क्यूबिस्ट पोर्टेªट, कोलाज मेकिंग, आर्ट इंस्टालेशन, सेमीओ टेक्स्ट, प्लास्टर ऑफ पेरिस रिलीफ वर्क और आर्ट ड्रामा और कार्टूनिंग आदि कुल 8 प्रतियोगिताओं में अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि फेस्ट का औपचारिक उद्घाटन समारोह शनिवर 2 अगस्त को आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी विद्यालयों के प्रतिनिधि और शिक्षक भाग लेंगे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने बताया कि यह आयोजन विद्यार्थियों की रचनात्मकता को बढ़ावा देने, कला की समझ को गहराने और विभिन्न विद्यालयों के छात्रों को एक साझा मंच पर लाकर आपसी संवाद और सौहार्द्र को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के सूत्रधार प्रणब मुखर्जी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए फेस्ट की रूपरेखा प्रस्तुत की और कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में न केवल कलात्मक अभिव्यक्ति को विस्तार देते हैं, बल्कि सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी समृद्ध बनाते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी