Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा की अध्यक्षता में आज शुक्रवार काे संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने सेक्टरवार विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर कटारा ने आंगनबाड़ी केन्द्रों को निर्धारित समयानुरूप संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, आंगनबाड़ी केन्द्रों में शत्-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित किया जाए साथ ही मेन्यू के अनुसार पोषण आहार देने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि, शासन के मंशानुरूप योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाए। पोषण ट्रेकर की अद्यतन जानकारी लेते हुए बच्चों की पोषण स्थिति दर्ज करने के निर्देश भी दिए। पोषण पुनर्वास केन्द्र के संचालन की जानकारी लेते हुए कलेक्टर कटारा ने कहा कि, कुपोषित बच्चों के लिए पोषण पुनर्वास केन्द्र का संचालन प्रभावी ढंग से किया जाए। जिससे जरूरतमंद बच्चों को समुचित देखभाल व पोषण मिल सकें। कलेक्टर कटारा ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में निवासरत पहाड़ी कोरवा, पंडो जनजातीय क्षेत्रों में जागरूकता लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को मौसमी बिमारियों, स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा के प्रति जागरूक करें।
बैठक में कलेक्टर कटारा ने कहा कि, आंगनबाड़ी केन्द्रों का समय से संचालन, बच्चों की उपस्थिति, पोषण और आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। इसके लिए सभी अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे। कलेक्टर कटारा ने समीक्षा बैठक में कुछ सेक्टरों में धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने समस्त विभागीय अमले को नियमित मॉनिटरिंग के माध्यम से कार्य में प्रगति लाते हुए जिले के रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर राजीव जेम्स कुजूर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय