ब्रह्मा कुमारी बहनों ने आईआईटी निदेशक एवं विधायक को बांधी राखी
रक्षा सूत्र बांधती ब्रह्माकुमारी


हरिद्वार, 1 अगस्त (हि.स.)।प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के रुड़की सेवा केंद्र प्रभारी बीके गीता के निर्देशन में रक्षा बंधन पर्व पर आध्यात्मिक जागरूकता अभियान के तहत ब्रह्माकुमारी बहन दीपिका व पारुल ने आज भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के निदेशक प्रोफेसर कमल किशोर पंत को राखी बांधी एवं उन्हें इस अवसर पर एक अच्छा संकल्प करने के लिए प्रेरित किया ताकि उन्हें जीवन मे सुख, शांति व खुशी प्राप्त हो सके। ब्रह्माकुमारी बहनों ने आईआईटी की बहन माग्रेट सिलमकोटी को भी रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें ईश्वरीय सौगात दी।

इससे पूर्व ब्रह्माकुमारीज बहनों ने खानपुर क्षेत्र के विधायक उमेश कुमार को पवित्रता की राखी बांधी और उन्हें माउंट आबू के शांतिवन में 26 सितंबर से 30 सितंबर तक होने वाली नेशनल मीडिया कांफ्रेंस में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर संस्था से जुड़े श्रीगोपाल नारसन भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला