Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 1 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस कल दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय कानूनी सम्मेलन का आयोजन करेगी। सम्मेलन का विषय ‘संवैधानिक चुनौतियां : परिप्रेक्ष्य और मार्ग’ है।
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के कानून, मानवाधिकार और आरटीआई विभाग के अध्यक्ष डॉ अभिषेक मनु सिंघवी ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसमें पांच सेशन होंगे। सम्मेलन का कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे उद्घाटन करेंगे और इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे और अपना वक्तव्य देंगे।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में पांच सत्र होंगे। इन सत्रों के विषय इस प्रकार हैं- संवैधानिक चुनौतियांः दृष्टिकोण और रास्ते, सामाजिक न्याय और संविधान: समानता और बंधुत्व के विचार, धर्म और संविधान: सुरक्षा और दिशानिर्देश, शक्तियों का पृथक्करण और लोकतांत्रिक जवाबदेही, संवैधानिक दिशा: कांग्रेस की लोकतांत्रिक भारत के प्रति स्थायी प्रतिबद्धता। उन्होंने कि कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद हमारे मुख्यमंत्री भी अलग-अलग सत्रों में अपनी बात रखेंगे। इसके अलावा सांसद (लोकसभा, राज्यसभा), पार्टी से जुड़े पदाधिकारी भी अपनी बात रखेंगे।
सिंघवी ने कहा, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का विधि विभाग हमारे संविधान में निहित मूल्यों को अक्षुण्ण रखने और उनकी रक्षा करने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है। हमारा मानना है कि यह सम्मेलन उन सभी लोगों के संकल्प को मज़बूत करने में एक सार्थक कदम होगा जो भारत की एक लोकतांत्रिक, बहुलवादी, समावेशी और संवैधानिक गणराज्य की अवधारणा में विश्वास करते हैं।” उन्होंने बताया कि देश के प्रत्येक राज्य और केंद्रशासित प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों के प्रतिनिधिमंडलों की इसमें भागीदारी होगी।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा