Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ग्वालपारा (असम), 09 जुलाई (हि.स.)। दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों के कारण ग्वालपारा कस्बे में तनाव व्याप्त हो गया है। यहां उपद्रवी द्वारा दुर्गा मंदिर परिसर में स्थित कई मूर्तियों में तोड़फोड़ की गई। उपद्रवी ने शिव मंदिर, मां मनसा मंदिर और दुर्गा मंदिर की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। उसने मंदिर के दानपात्र को भी तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना बीती देर रात की है। अज्ञात व्यक्ति मंदिर परिसर में घुस कर मूर्तियों को तोड़ना शुरू कर दिया। शोर सुनकर मंदिर के सचिव बनमाली दास वहां पहुंचे और उपद्रवी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उपद्रवी वहां से भाग निकला। भागते समय उसने मंंदिर के सचिव के हाथ पर हमला भी कर दिया।
इस घटना के बाद से स्थानीय निवासियों और धार्मिक समूहों में आक्रोश है। खबर सामने आते ही मंदिर के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बंगाली महासंघ के सदस्यों और स्थानीय निवासियों ने घटना का विरोध किया और नारे लगाए, जिससे माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया।
जिले के पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और उप पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने स्थिति का आकलन करने और जांच का नेतृत्व करने के लिए घटनास्थल का दौरा किया।
जांच के दौरान मंदिर से कपड़े और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जो संभवतः उसी उपद्रवी का है। इन सुरागों के आधार पर, पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की और शबुद्दीन नाम के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
ग्वालपारा पुलिस ने भी पुष्टि की है कि तोड़फोड़ के सिलसिले में शबुद्दीन अली (31) नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। हमले के पीछे के मकसद का पता लगाने और आरोपित के साथ कोई था, इसका पता लगाने के लिए जांच और कार्रवाई जारी है।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय