Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 9 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस' से सम्मानित किए जाने पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है।
उन्होंने इस सम्मान को भारत के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी के वैश्विक नेतृत्व की दूरदर्शिता का प्रतीक है। गडकरी ने अपने आधिकारिक एक्स पोस्ट में लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई। यह प्रतिष्ठित सम्मान न केवल उनके दूरदर्शी वैश्विक नेतृत्व को मान्यता देता है, बल्कि हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण भी है। यह सम्मान भारत और भारतवासियों के प्रति ब्राजील के गहरे सम्मान को दर्शाता है।”
उन्होंने आगे लिखा कि यह उपलब्धि दोनों देशों के बीच मजबूत होती मित्रता को और अधिक गहरा करेगी और भविष्य में परस्पर सहयोग के नए मार्ग प्रशस्त करेगी।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा के आमंत्रण पर वहां की यात्रा पर हैं और इसी दौरान उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जो किसी विदेशी नागरिक को असाधारण उपलब्धियों और योगदान के लिए प्रदान किया जाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / prashant shekhar