Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- एलआईसी कर्मियों की देशव्यापी हड़ताल
मीरजापुर, 9 जुलाई (हि.स.)। इंश्योरेंस इम्प्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर बुधवार को देशव्यापी हड़ताल के तहत वाराणसी डिवीजन की चुनार यूनिट ने चुनार कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़कर जोरदार प्रदर्शन किया। यूनियन के सदस्य अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर पूरे दिन धरने पर बैठे रहे।
यूनियन नेताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति देना देश की घरेलू बचत को विदेशी हाथों में सौंपने जैसा है। उन्होंने कहा कि श्रम कानूनों की जगह लाए गए नए लेबर कोड श्रमिकों के संगठन बनाने और संघर्ष करने के अधिकारों को कमजोर कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने स्थायी रोजगार की जगह आउटसोर्सिंग को युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया और पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली की मांग की। उन्होंने कहा कि एनपीएस और यूपीएस के जरिए सरकारी कर्मचारियों के सुरक्षित भविष्य पर चोट की जा रही है। साथ ही, आईआरडीए द्वारा बीमा नियमों में किए जा रहे बदलावों को आम जनता और सार्वजनिक क्षेत्र के बीमा संस्थानों के खिलाफ बताया। यूनियन ने सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के विनिवेश और निजीकरण के कदमों का भी विरोध किया और इसे देश की आर्थिक संप्रभुता के खिलाफ बताया।
धरना स्थल पर यूनियन के अध्यक्ष मनोज सिंह, मंत्री संजय कन्नौजिया, राम प्रवेश शुक्ला, चन्द्रमा पंडित, हिमांशु त्रिपाठी, अंकित बहादुर सिंह, चित्रसेन कुमार, दिनेश तिवारी, प्रीति कपूर, शिवानी, अंकिता, तारा देवी, ममता सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा