Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का किया आह्वान
मीरजापुर, 9 जुलाई (हि.स.)। भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जनसमस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर ब्लाक मुख्यालय जमालपुर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित 12 सूत्रीय मांगपत्र बीडीओ रक्षिता सिंह को सौंपा।
धरने को संबोधित करते हुए माले राज्य समिति के सदस्य रामकृत बियार ने कहा कि ब्लाक के अधिकांश अधिकारियों की कार्यशैली ढीली है और उनका कार्यालय में समय से उपस्थित रहना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
उन्होंने 9 जुलाई को प्रस्तावित देशव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने की अपील करते हुए आम जन से सहयोग की भी अपील की। धरना प्रदर्शन में भक्त प्रकाश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश भारती, सोमारू पटेल, महंगी पासवान, सतीश यादव, शंभू बियार, प्रभु बियार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
धरना स्थल पर दिए गए ज्ञापन में कई प्रमुख जनहित मांगें शामिल थीं, जिनमें श्रमिकों और गरीबों को 5000 रुपये मासिक पेंशन, मनरेगा मजदूरों को 783 रुपये दैनिक मजदूरी, स्कीम वर्करों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा, ग्रामीणों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, प्राकृतिक संसाधनों के निजीकरण पर रोक, एमएसपी की कानूनी गारंटी और बेसिक विद्यालयों के मर्जर की योजना रद्द करने जैसी अहम मांगे शामिल रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा