Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोलाघाट (असम), 9 जुलाई (हि.स.)। गोलाघाट जिले के बोकाखाट देहरा में चाय बागान के भीतर गड्ढे में जंगली हाथी के बच्चे को मृत अवस्था में बरामद किया गया।
वन विभाग ने बुधवार को बताया कि भोजन की तलाश में कार्बी पहाड़ से आए जंगली हाथियों के झुंड में से एक बच्चा चाय बागान के भीतर लगभग 10 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। हाथी के बच्चे की मौत के बाद हाथियों का झुंड चिल्लाने लगा, जिसकी आवाज सुनते ही स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी वन को दी।
सूचना मिलते मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जंगली हाथी के झुंड को वहां से खदेड़ा। जिसके बाद गड्ढे में मरे हुए हाथी के बच्चे के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम कर घटनास्थल के करीब भी दफना दिया। स्थानीय लोगों ने जंगली हाथियों के झुंड से निजात दिलाए जाने की वन विभाग से गुहार लगाई है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी