Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चेन्नई, 6 जुलाई (हि.स.)। नमक्कल जिले में रविवार सुबह एक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने अपनी पत्नी के साथ वागरमपट्टी के पास चलती ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शवों को पोस्टमार्टम
के लिए भेज दिया।
बताया गया कि 40 वर्षीय सुब्रमणि तिरुचि में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी थे और उनकी पत्नी प्रमीला अंडापुरम पंचायत यूनियन प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका थीं। आज सुबह लोगों ने रेलवे ट्रैक पर दो शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। नमक्कल जिला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नमक्कल सरकारी अस्पताल भेज दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दंपति पर भारी कर्ज का बोझ था, जिसके कारण उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि, पुलिस अन्य संभावित एंगल से जांच कर रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस इस दुखद घटना के सभी संभावित कारणों की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी