कन्नौज: किसान सम्मान निधि पाने वाले 14 हज़ार किसानों का फिर होगा सत्यापन
कन्नौज: किसान सम्मान निधि पाने वाले 14 हज़ार किसानों का फिर होगा सत्यापन
कन्नौज: किसान सम्मान निधि पाने वाले 14 हज़ार किसानों का फिर होगा सत्यापन


कन्नौज, 05 जुलाई (हि. स.)। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले जिले के 14 हजार से अधिक किसान संदेह के घेरे में हैं। इसलिए शासन से इनका डाटा भेजा गया है। ब्लाक स्तरीय कर्मचारी इसका सत्यापन करेंगे। सत्यापन करने के बाद रिपोर्ट भेजी जाएगी।

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू की थी। योजना के तहत किसानों को साल में छह हजार रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं। यह राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में जाती है। हाल में योजना के तहत 19वीं किस्त जारी की गई थी।

जिले में करीब दो लाख 93 हजार किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत हैं। इसी माह शासन से 14 हजार 767 किसानों का संदिग्ध डाटा भेजा गया है। इसमें कई प्रकार की कमियां पाई गईं हैं। इसलिए शासन ने विभाग के कर्मचारी लगाकर सत्यापन करने को कहा है।

डाटा आते ही कृषि विभाग ने ब्लाक स्तरीय कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है। विभाग के मुताबिक प्राविधिक सहायक, कृषि तकनीकि मैनेजर और ब्लाक टेक्नोलाजी मैनेजर को लगाया गया है। इनको जल्द से जल्द सत्यापन करने को कहा है। उप कृषि निदेशक संतोष कुमार ने बताया कि किसानों का सत्यापन कराया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा