Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 31 जुलाई (हि.स.)। ऑपरेशन कालनेमी के तहत पथरी थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान पांच बेहरुपियों को हिरासत में लिया। पकड़़े गए यह बहुरूपिए बाबा के भेष में जादू-टोना आदि का प्रयोग कर लोगों को ठगते थे। पुलिस की पकड़ में आरोपितों की पहचान अशोक गिरी पुत्र रामानन्द महाराज निवासी सुकरासा थाना पथरी हरिद्वार, जोनी पुत्र बोघीनाथ निवासी सपेरा बस्ती घीसुपुरा थाना पथरी, निटठन पुत्र मामनाथ, अर्जुन पुत्र कल्पिनाथ व राहुल नाथ पुत्र राकेश नाथ निवासीगण सपेरा बस्ती घिस्सुपुरा थाना पथरी के रूप में हुई है। पुलिस इन बहरुपियों से पूछताछ कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला