अपहरण का आरोपित गिरफ्तार, नाबालिग बरामद
पुलिस गिरफ्त में आरोपित


हरिद्वार, 31 जुलाई (हि.स.)। पथरी थाना पुलिस ने नाबालिग का अपहरण करने के आरोपित को गिरफ्तार कर नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक एक महिला ने नितिन पुत्र सुभाष निवासी चन्दपुरी थाना खानपुर, हरिद्वार के खिलाफ अपनी नाबालिग पुत्री का 27 जुलाई को बहला फुसलाकर अपहरण कर लिए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने आरोपित को बुक्कनपुर तिराहा पथरी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर करने के साथ ही आरोपित का चालान किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला