Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 31 जुलाई (हि.स.)। सीसीआर टावर के सामने आयोजित नीति आयोग के संपूर्णता अभियान के अंतर्गत आकांक्षा हाट का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने संयुक्त रूप से भ्रमण और निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी स्टालों पर जाकर महिला समूह द्वारा प्रदर्शित उत्पादों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करते हुए स्वयं भी कुछ उत्पाद क्रय किए। जिलाधिकारी ने महिला समूह की हौसला अफजाई एवं सराहना की। उन्होंने कहा कि महिला समूह द्वारा तैयार किए जा रहे स्थानीय उत्पादों से जनपद एक अलग पहचान बना रहा है, जिसके लिए उन्होंने तैयार किए जा रहे उत्पादों की बेहतर ढंग से पैकेजिंग करने को भी कहा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उत्तराखंड की पारंपरिक पहाड़ी टोपी खरीद कर और उसे पहनकर उत्तराखण्ड की संस्कृति के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया।आकांक्षा हाट 2 अगस्त तक चलेगा।
पिछले तीन दिनों में इस हाट में कुल 1 लाख 9 सौ 35 रुपये की प्रभावशाली बिक्री दर्ज की गई है, जो स्थानीय कारीगरों और स्वयं सहायता समूहों के लिए एक बड़ी सफलता है। उन्होंने संपूर्णता अभियान के तहत स्थानीय उत्पादों और उद्यमिता को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की तथा यह हाट आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर सचिव एचआरडीए मनीष कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, सहायक परियोजना निर्देशक ललिनी घिल्डियाल, डीपीएम संजय सक्सेना सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला