Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 31 जुलाई (हि.स.)। नगर क्षेत्रांतर्गत एवं हरकी पौड़ी, मनसा देवी, अपर रोड पर किए गए अतिक्रमण का आज जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया तथा सड़क किनारे बनी नालियों के ऊपर लगी दुकानों को तत्काल नगर निगम एवं पुलिस को हटाने को दिए निर्देश।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क किनारे नालियों के ऊपर किसी भी तरह से अतिक्रमण न हो, जिससे कि यातायात बाधित हो। उन्होंने हरकी पौड़ी के पास स्थित सुभाष घाट एवं नाई सोता घाट पर पार्क किए जा रहे दो पहिया वाहनों को हटाने के साथ ही हर की पौड़ी क्षेत्रांतर्गत जो भी अवैध रूप से दुकानें संचालित हो रही है उन्हें भी तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं।
उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर अवैध तरीके से कब्जा किया गया है, उन स्थानों के भूमि अभिलेखों को जांच की जाए। उन्होंने हर की पौड़ी क्षेत्रांतर्गत पार्क किए जा रहे दो पहिया वाहनों के संबंध में संबंधित व्यापारियों के साथ बैठक करने के निर्देश पुलिस, नगर निगम, एचआरडीए एवं उप जिलाधिकारी को दिए।
मां मनसा देवी मंदिर के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टिगत मंदिर को जाने वाली सभी सीढ़ी मार्ग को बंद करने को दिए निर्देश। उन्होंने अपर रोड से मनसा देवी उड़ान खटोला तक मार्ग में दुकानदारों द्वारा लगाई गई त्रिपाल को तत्काल हटाने के दिए निर्देश। उन्होंने झूलते विद्युत तारों को भीं दिए दुरस्त करने के दिए निर्देश।
इस अवसर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा कि व्यापारियों द्वारा सड़क किनारे नालियों के ऊपर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो दुकानें अवैध रूप से संचालित हो रही हैं ऐसी दुकानों को चिन्हित करते हुए नियमानुसार हटाने की कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर आयुक्त नंदन सिंह, एसपी सिटी पंकज गैरोला, सचिव एचआरडीए मनीष कुमार सिंह, अपर मेलाधिकारी कुंभ दयानंद सरस्वती, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी, सीओ यातायात एसपी बलूनी, एसएचओ हरिद्वार रितेश शाह, हरकी पौड़ी चौकी इंचार्ज संजीत कंडारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला