नैनीताल-कालाढुंगी मार्ग पर गिरा पेड़, आवागन प्रभावित
बारापत्थर के पास सड़क पर गिरा मलबा।


नैनीताल, 31 जुलाई (हि.स.)। लगातार हो रही वर्षा के बाद गुरुवार प्रातः लगभग दस बजे मल्लीताल क्षेत्र में घोड़ा स्टैंड के समीप स्थित बारापत्थर पार्किंग के पास भारी भूस्खलन हो गया। इस दौरान पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गिरा जिसमें एक विशालकाय पेड़ भी शामिल था। पेड़ के गिरने से मार्ग पूर्णतः बाधित हो गया जिससे यातायात प्रभावित हुआ और लोगों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रारंभ में मलबा धीरे-धीरे नीचे आया, किन्तु कुछ देर बाद तेजी से गिरने लगा। घटना की सूचना लोक निर्माण विभाग को दी गई जिसके बाद विभाग ने तत्काल एक जेसीबी मशीन मौके पर भेजी और मशीन से मलबा हटाने का कार्य आरंभ किया गया। इस बीच दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं और यात्री मार्ग खुलने की प्रतीक्षा में खड़े रहे। काफी देर के बाद मलबा हट गया और सड़क पर वाहनों का आवागमन सुचारू हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी