डॉलर की तुलना में कमजोर हुआ रुपया, 16 पैसे की गिरावट के साथ बंद हुई भारतीय मुद्रा
डॉलर की तुलना में  16 पैसे की कमजोरी के साथ बंद हुआ रुपया


नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और जुर्माना लगाने का ऐलान करने का असर आज भी भारत के मुद्रा बाजार में साफ-साफ नजर आया। मुद्रा बाजार में बने नकारात्मक माहौल और घरेलू शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली के कारण रुपया आज एक बार फिर डॉलर की तुलना में गिरावट का शिकार हो गया। आज डॉलर की तुलना में भारतीय मुद्रा 16 पैसे फिसल कर 87.60 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुई। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को भारतीय मुद्रा 87.44 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी।

रुपये ने आज के कारोबार की शुरुआत भी गिरावट के साथ ही की थी। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में भारतीय मुद्रा ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले 25 पैसे की कमजोरी के साथ 87.69 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। आज का कारोबार शुरू होने के कुछ देर बाद ही बाजार में बने नकारात्मक माहौल के कारण रुपया 31 पैसे की गिरावट के साथ 87.75 के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि, दोपहर 12 बजे के बाद स्टॉक मार्केट की जोरदार रिकवरी के कारण विदेशी निवेशकों ने भी लिवाली शुरू कर दी, जिससे मुद्रा बाजार में भी कुछ समय के लिए डॉलर की आवक बढ़ गई। डॉलर की आवक बढ़ने पर रुपया निचले स्तर से 25 पैसे की रिकवरी करके 87.50 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि, बाद में विदेशी निवेशकों ने एक बार फिर डॉलर की निकासी शुरू कर दी, जिसके कारण रुपया दोबारा गिरने लगा। पूरे दिन के कारोबार के बाद डॉलर की तुलना में रुपये ने 16 पैसे की कमजोरी के साथ 87.60 के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

फौरेक्स मार्केट के एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बम ने शेयर बाजार के साथ ही मुद्रा को काफी प्रभावित किया है। अमेरिका ने ईरान के साथ कारोबार करने का आरोप लगाते हुए भारत की 6 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है, उसकी वजह से बाजार के सेंटिमेंट्स पर निगेटिव असर पड़ा है।

मुद्रा बाजार के आज के कारोबार में राहत की बात यही रही कि अमेरिकी दबाव की वजह से रुपये में डॉलर की तुलना में तो कमजोरी दर्ज की गई, लेकिन ज्यादातर दूसरी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले भारतीय मुद्रा ने मजबूत प्रदर्शन किया। आज के कारोबार के बाद ब्रिटिश पौंड (जीबीपी) की तुलना में रुपया 1.08 रुपये की तेजी के साथ 115.88 के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह यूरो की तुलना में रुपया आज 83 पैसे की उछाल के साथ 100.14 के स्तर तक पहुंच गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक