Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखीमपुर (असम), 31 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व वाली असम सरकार द्वारा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के सख्त रुख के बीच, नावबैसा राजस्व सर्किल कार्यालय भी ग्रेजिंग रिजर्व (वीजीआर) भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए सक्रिय हो गया है।
फुकनदलानी और नंबर 1 कलाखोवा वीजीआर क्षेत्रों में भूमि का सर्वेक्षण किया गया, जिसमें फुकनदलानी की 237 बीघा और कलाखोवा की 142 बीघा ग्रेजिंग भूमि को चिह्नित किया गया।
प्रशासन की इस कार्रवाई से इन इलाकों में रह रहे दो सौ से अधिक परिवारों में हड़कंप मच गया है। कई परिवारों को खुद ही अपने घर तोड़कर सुरक्षित स्थानों पर सामान ले जाते देखा गया है।
इन इलाकों में लंबे समय से रह रहे लोगों ने पक्के घर बनाकर जीवन यापन कर रखा था। ऐसे में लखीमपुर जिला प्रशासन द्वारा बेदखली की तैयारी से इन परिवारों में चिंता और भय का माहौल देखा गया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश