कांग्रेस ने 'भगवा आतंकवाद' के झूठी नैरेटिव फैलाकर राष्ट्रभक्तों को बदनाम किया: धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बैठक करते।


देहरादून, 31 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मालेगांव विस्फोट मामले में सभी आरोपियों का निर्दोष साबित होने पर कांग्रेस के ‘हिंदू आतंकवाद’ के नैरेटिव पर करारा प्रहार है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में लिखा है कि,'कांग्रेस ने 'भगवा आतंकवाद' जैसे झूठे नैरेटिव से साधु-संतों, सनातन संस्कृति और राष्ट्रभक्तों को बदनाम किया, आज इस निर्णय ने उस पाप का पर्दाफ़ाश किया है। कांग्रेस को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार