Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोपाल, 31 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को दिल्ली स्थित भारत मंडपम बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट-2025 में शामिल होंगे। यह टेक्सटाइल और अपैरल उद्योगों का महत्वपूर्ण दो दिवसीय वैश्विक आयोजन है। भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के बीच समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित इस समिट में वैश्विक उद्योग जगत के निवेशक शामिल होंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी सोनिया परिहार ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव भारत मंडप में स्थापित मध्य प्रदेश पवेलियन का भ्रमण करेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान वैश्विक टेक्सटाइल ब्रांड्स के प्रमुखों के साथ राउंडटेबल चर्चा में भाग लेंगे, जिसमें उद्योगों को मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा। समिट में मुख्यमंत्री डॉ. यादव वैश्विक कंपनियों जैसे वॉलमार्ट, एच एण्ड एम, ली एण्ड फंग, वाइल्डक्राफ्ट, ब्लैकबेरी जैसी अग्रणी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ वन-ऑन-वन बैठकें करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री राज्य की औद्योगिक क्षमता, निवेश संभावनाओं एवं टेक्सटाइल नीति पर संबोधित करेंगे। इस अवसर पर बीएसएल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स- 2025 का वितरण भी किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर