ग्राम विकास अधिकारी सात हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
ग्राम विकास अधिकारी सात हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार


जयपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की भिवाड़ी टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान के लिए मिलने वाली राशि की एवज में सात हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते ग्राम पंचायत पालपुर पंचायत समिति तिजारा जिला खैरथल—तिजारा के ग्राम विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता को गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी भिवंडी टीम परिवादी ने शिकायत दी कि उसने सन् 2017 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान के लिए मिलने वाली राशि के लिए ग्राम पंचायत पालपुर में प्रार्थना पत्र लगाया था। जो सन 2023 में पास हो गया था। उसने मकान के निर्माण के लिए उसे ग्राम विकास अधिकारी (ग्राम पंचायत सेक्रेटरी) द्वारा दो किस्त 15 हजार रुपये व 45 हजार रूपये की दिलवा दी गई और उसने मकान का निर्माण भी कर लिया। उसके मकान की अब तीसरी किस्त करीब 60 हजार रुपये की आई हुई है, लेकिन ग्राम विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने उसे किस्त दिलवाने के लिए 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। जिस पर एसीबी टीम भिवंडी के उप पुलिस अधीक्षक परमेश्वर लाल के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश