(संशोधित) कनाडियन ओपन — विंबलडन चैंपियन इगा स्वियातेक तीसरे दौर में
विंबलडन चैंपियन इगा स्वियातेक


मॉन्ट्रियल, 31 जुलाई (हि.स.)।

विंबलडन चैंपियन इगा स्वियातेक ने नेशनल बैंक ओपन (कनाडियन ओपन) के तीसरे दौर में आसानी से प्रवेश किया। बुधवार को खेले गए मुकाबले में उन्होंने चीन की गुओ हानयू को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हराया।

स्वियातेक का यह मुकाबला विंबलडन फाइनल के बाद पहला था, जिसमें उन्होंने अमांडा अनीसिमोवा को 6-0, 6-0 से हराकर अपना छठा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। इस जीत के साथ उन्होंने लगातार 24 गेम जीतने का सिलसिला भी जारी रखा।

मैच के बाद स्वियातेक ने कहा, मुझे लगता है कि मैंने आज काफी ठोस खेल दिखाया। हार्ड कोर्ट पर इतने लंबे ब्रेक के बाद खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन मैं खुद पर फोकस कर सकी, परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढाल सकी और अच्छा प्रदर्शन किया।

दूसरी वरीयता प्राप्त पोलिश स्टार अब शुक्रवार को रूस की अनास्तासिया पावल्युचेनकोवा और जर्मनी की ईवा लिस के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से भिड़ेंगी।

अमेरिका की दो बार की डिफेंडिंग चैंपियन जेसिका पेगुला ने भी तीसरे दौर में जगह बनाई। उन्होंने ग्रीस की मारिया सक्कारी को 7-5, 6-4 से हराया।

छठी वरीयता प्राप्त अमेरिका की मैडिसन कीज़ ने जर्मनी की लॉरा सीगेमंड को 6-2, 6-1 से पराजित किया। वहीं, जापान की पूर्व विश्व नंबर एक नाओमी ओसाका ने रूस की ल्यूडमिला समसोनोवा के खिलाफ संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की। ओसाका ने 4-6, 7-6 (6), 6-3 से मुकाबला अपने नाम किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार