मध्य प्रदेश के पचमढ़ी स्थित ट्रेनिंग सेंटर में भूटानी सैनिक की तालाब में डूबने से मौत
पचमढ़ी का ट्रेनिंग सेंटर (प्रतीकात्मक तस्वीर)


नर्मदापुरम, 31 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी में भारतीय सेना के आर्मी एजुकेशन कोर (एईसी) के करियप्पा कंपनी परिसर में रॉयल भूटान आर्मी के 27 वर्षीय जवान शिवांग गेलसेन की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

यह घटना बुधवार दोपहर करीब दोपहर 2:20 बजे की। अंतरराष्ट्रीय मामला होने की वजह से इसे आवश्यक प्रक्रिया के तहत मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भोपाल स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां गुरुवार को पोस्टमार्टम किया गया।

पचमढ़ी थाना प्रभारी अनूप सिंह उईके ने गुरुवार को इस मामले में बताया कि रॉयल भूटान आर्मी में आरक्षक (रैंक-चुमा) के पद पर पदस्थ शिवांग गेलसेन पुत्र सोनम 7 मई 2025 से 7 अक्टूबर 2025 तक की 5 महीने की ट्रेनिंग पर पचमढ़ी आया था। यहां वह एईसी के आरएम कोर्स में बैंड सीखने की ट्रेनिंग ले रहा था। बुधवार को दोपहर में खाना खाने के बाद वह सेंटर परिसर के तालाब के पास गया था। वह कभी-कभार मछली पकड़ने भी जाता था। इसी दौरान वह अचानक तालाब में गिर गया और डूबने लगा। उसने बचाव के लिए आवाज लगाई। शिवांग की आवाज सुनकर उसके साथी तेजसिंह समेत अन्य जवान दौड़कर मौके पर पहुंचे और उसे तालाब से बाहर निकालकर तुरंत आर्मी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्राथमिक मामला कर जांच शुरू कर दी है। अंतरराष्ट्रीय संबद्धता के चलते शव को भोपाल भेजा गया है, जहां गांधी गांधी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम किया गया। शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण पानी में डूबना पाया गया है। मामले की जानकारी विदेश मंत्रालय को भेजी जा रही है, साथ ही रॉयल भूटान आर्मी को भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भेजी जाएगी।

गौरतलब है कि पचमढ़ी का म्यूजिक ट्रेनिक सेंटर भारतीय सेना का एकमात्र ऐसा संस्थान है, जहां सैन्य संगीत का पेशेवर प्रशिक्षण दिया जाता है। सेना के अलावा नौसेना, वायुसेना के साथ पुलिस, असम राइफल, सीआरपीएफ, बीएसएफ, पैरामिलिट्री फोर्सेस भी अपने सैनिक-अफसरों को यहां ट्रेनिंग के लिए भेजती हैं। इस प्रशिक्षण संस्थान में भारत के अलावा श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार, माली, अफगानिस्तान, भूटान समेत 14 देशों के सैनिक संगीत की ट्रेनिंग लेने के लिए आते हैं। यह संस्थान भारत ही नहीं, बल्कि एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सैन्य म्यूजिक प्रशिक्षण केन्द्र है। यह डिजिटल म्यूजिक प्रशिक्षण में अग्रणी संस्थान है और इसे आईएसओ प्रमाणन भी प्राप्त है।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर