बार्सिलोना डिफेंडर जूल्स कौंडे ने क्लब के साथ 2030 तक के लिए किया नया करार
बार्सिलोना के डिफेंडर जूल्स कौंडे


सियोल, 31 जुलाई (हि.स.)। एफसी बार्सिलोना के डिफेंडर जूल्स कौंडे ने बुधवार को पुष्टि की कि उन्होंने क्लब के साथ 2030 तक के लिए एक नया पांच वर्षीय अनुबंध कर लिया है। हालांकि क्लब की ओर से अब तक इस खबर की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कोरियाई दौरे के दौरान फ्रेंच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी।

कौंडे ने कहा, अनुबंध से जुड़ी सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब यह सिर्फ कुछ दिनों की बात है जब इसे औपचारिक रूप से घोषित किया जाएगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह इस तेज़ी से हुई बातचीत से बहुत खुश हैं।

उन्होंने आगे कहा, बार्सिलोना और मेरी सोच एक जैसी रही है। मैं इस टीम का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। यह एक महत्वाकांक्षी क्लब है और हम हर साल खिताब के लिए लड़ सकते हैं।

गौरतलब है कि कौंडे ने पिछले सीजन कोपा डेल रे फाइनल में रियल मैड्रिड के खिलाफ निर्णायक गोल किया था जिससे बार्सिलोना को जीत मिली थी।

26 वर्षीय जूल्स कौंडे ने 2022 में सेविया से बार्सिलोना में कदम रखा था और अब तक क्लब के लिए 141 मैचों में सात गोल कर चुके हैं। शुरुआत में उन्हें सेंटर-बैक के तौर पर साइन किया गया था, लेकिन हाल के सीज़न में उन्होंने राइट-बैक के तौर पर भी खुद को साबित किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे