Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और अमेरिकी स्पेस रिसर्च एजेंसी नासा के सैटेलाइट 'निसार' आज शाम को श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा। इसरो का ‘जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल' (जीएसएलवी) आज शाम 5:40 बजे नासा-इसरो ‘सिंथेटिक एपरचर रडार' (निसार) सैटेलाइट को सूर्य-समकालिक ध्रुवीय कक्षा में भेजेगा। यह सैटेलाइट 740 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थापित होगा। यह एक अत्याधुनिक रडार सैटेलाइट है, जो बादलों और बारिश के बावजूद 24 घंटे पृथ्वी की तस्वीरें ले सकता है।
इसरो की तरफ से बुधवार को ट्वीट कर बताया गया है कि जीएसएलवी-एफ16 से निसार की लॉन्चिंग में बस कुछ समय बाकी है। जीएसएलवी-एफ16, निसार को कक्षा में ले जाने के लिए तैयार है। अंतिम तैयारियां चल रही हैं और प्रक्षेपण उल्टी गिनती शुरू हो गई है। आज शाम 5.40 मिनट पर निसार को लॉन्च किया जाएगा। इस लॉन्चिंग का सीधा प्रसारण इसरो अपने ट्विटर हैंडल पर करेगा। इसके साथ ही इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने के लिए सी एसआई आर के हॉल में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहेंगे।
निसार सैटेलाइट की खास बात यह है कि इसकी मदद से धरती के हर इंच पर नजर रखना संभव हो सकेगा। इसका उद्देश्य बाढ़, ग्लेशियर, कोस्टल इरोजन (तटीय क्षेत्रों में होने वाला कटाव) जैसी प्राकृतिक घटनाओं पर नजर रखना और उसकी पूर्व जानकारी देना है, पर इससे दुश्मन देशों की गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखी जा सकेगी। यह सैटेलाइट भूस्खलन, आपदा प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन की निगरानी में मदद करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी